रविवार, 10 मार्च 2013
शनिवार, 31 अक्तूबर 2009
जय छत्तीसगढ़
घासीदास बाबा के अमरित बचन निकलिस जिहा ले
राजिम के मेला, तीजन बाई के पंडवानी
मांदर के थाप में होथे करमा अव ददरिया
जेन हर कहिलाथे धान के कटोरा
अड़बड़ अकन खनिज सम्पदा हावे जेकर माटी मा
अतीक सुघ्घर हे हमर छत्तीसगढ़ .
जम्मो संगी मन ला छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के गाडा गाडा बधाई ...............................
ऐ बात हा निकले हे मोर संगी गिरजाशंकर के मन ले। मैं तो बस एक माध्यम बने हों एला सामने लाय बर।
रविवार, 16 अगस्त 2009
स्वाधीनता की पूर्णता
मेरा विचार है कि स्वाधीनता कोई एक मंजिल नहीं है बल्कि यह एक रास्ता है, जो हमें अपनी और एक समूह के रूप में समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। १५ अगस्त १९४७ को हमें अधिकार मिला की हम अपनी इच्छा के अनुसार सरकार बना सकते हैं। अपने निति एवं नियम ख़ुद बना सकते हैं।और यह कम महत्त्वपूर्ण बात नहीं है। क्योंकि आज अगर मैं इस बारे में कुछ कह या लिख पा रहा हूँ तो यह इसी की देन है। पर यह तो पूर्ण स्वाधीन होने की दिशा में एक प्रयास ही था।
कई आलोचक ये कहते हैं कि उस दिन सिर्फ़ नाम बदले गए बाकी सरकारी सिस्टम नहीं बदला। मैं इस बात से काफी हद तक सहमत हूँ। पर साथ ही ये मानता हूँ कि कोई भी बदलाव, वो भी भारत जैसे बड़े देश में कुछ दिनों में नहीं किया जा सकता था। साथ ही विभिन्नताओं से भरे देश में कोई भी नया सिस्टम लेन के लिए काफी मेहनत कि जरुरत पड़ती है। अफ़सोस तो यही है कि हमारे नेता कुछ जरुरी बदलावों, जैसे कि संसद की स्थापना, लोकतान्त्रिक व्यवस्था को छोड़कर कुछ और बदल नहीं पाये। सरकारी विभागों की कार्यपद्धति तथा स्थानीय निकायों में जिस तरह के बदलाव की जरुरत थी वह नहीं आई। पंचायत जैसी सालों पुरानी संस्था को संवैधानिक रूप देने में ही दशकों लग गए।
यही हाल दूसरे क्षेत्रों का भी रहा। शिक्षा को आत्मनिर्भरता की ओर उन्मुख बनाने के प्रयास की वकालत उस समय के नेताओं ने की थी। पर मैकाले की क्लर्क बनने वाली शिक्षा पद्धति अभी तक कायम है। इसके बावजूद हमने अपनी काबिलियत दुनिया के सामने रखी है। आई.टी.से लेकर प्रबंधन तक सभी ओर भारतीय पेशेवरों की धूम है। फिर भी जब मौलिक रिसर्च की बात की जाती है तो भारतीय और मुख्य रूप से भारत में किए गए शोधों की संख्या व गुणवत्ता (क्वालिटी) अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। इसका दोष हमारी शिक्षा पद्धति में विद्यमान दोषों को जाता है।
आज उस सोच को पूरी तरह बदलने कि जरुरत है जो हर बार पश्चिम का मुंह देखती है। अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, अपने विचारों के प्रति गौरव कि भावना जगाने कि जरुरत है। आज देश को अपने आप को पहचानने की जरुरत है। हमें स्वयं को जानने की जरुरत है। हमने अतीत में काफी कुछ किया है। गुलामी के दिन हो या फ़िर उस समय की बनाई गई व्यवस्था में बिताये गए दिन; हमारा योगदान जीवन के विभिन्न क्षेत्रों रहा है।
आज जरुरत है की हम अपने देश को उसका खोया हुआ गौरव दिलाने के लिया जी जान से जुट जायें। और उन सभी क्षेत्रों में जहाँ सुधार की जरुरत है उनके लिए जमीं तैयार करें; ख़ुद को तैयार करें। आज किसी क्रांति की अपेक्षा तो नहीं है, पर धीरे धीरे सुधार की उम्मीद तो की ही जा सकती है। और ये काम स्वयं हमें करना है। क्योंकि ये देश अपना है किसी दूसरे का नहीं। हम अपनी उपलब्धियां ना ही किसी से बाँट सकते हैं ना ही कोई हमारे दुःख दूर कर सकता है। जो भी करना है वह हमें ही करना है; ताकि हम अपनी स्वतंत्रता को पूर्णता दे सकें। उन सपनों को पूरा कर सकें जो आजादी के समय हम करोड़ों भारतवासियों ने एक साथ देखा था।
जय हिंद
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009
इंसान क्या चीज है ये आज फ़िर बतलाता हूँ
ऊँची लहर उठाकर तुमने, बेघर बना दिया है मुझको
मंजर-ऐ-तबाही हर ओर बिछा, सोचा हरा दिया है मुझको
लाशों के ढेर लगातुमने, माना रुला दिया है मुझको
फ़िर भी झुका नहीं हूँ मै, ये आज दिखलाता हूँ तुझको
गिरे खंडहर की छाती पर मैं, फ़िर से महल उठता हूँ
इंसान क्या चीज है, ये आज फ़िर बतलाता हूँ
मेरी सृजन-शीलता को, तुने आज फ़िर से पुकारा है
मेरे दृढ़ निश्चय को तुने आज पुनः ललकारा है
मेरे कदम अपनी डगर पर, फ़िर बढ़ते चले जायेंगे
तेरे ये गर्जन घनेरे, सिर्फ़ भभकी बन जायेंगे
नहीं रुका हूँ नहीं रुकुंगा, मै ये वचन दोहराता हूँ
इंसान क्या चीज है ये आज फ़िर बतलाता हूँ
बुधवार, 11 मार्च 2009
होली
ख्वाहिशों की तरंग को, तुम अपने संग लो
मस्त हरेक अंग हो, चढ़ा लक्ष्य भंग हो
चुनौतियाँ पार करता, तुम्हारा अंतस गंग हो
चलो अपनी मंजिल की ओर, जीत हर जंग लो
बहक जाना नहीं कभी, चाहे कितना द्वंद हो
खुल गए हो गवाक्ष, जो तुम्हारे बंद हो
खुदको वो उड़ान दो, मानो तुम पतंग हो
होली के संदेश को, भरलो अपनी सांसों में
कोई हो दूजा नहीं, सबका एक रंग हो
शनिवार, 14 फ़रवरी 2009
VALENTINE DAY
On pleasant morning of this auspicious day
Suddenly Saint Valentine appeared on the way.
In heart it was surge of Valentine move.
It got wild and fallen in love.
Days become fragrant and night went fine.
Found the love, full of joy and truly divine.
Heart filled with pleasure and started to change.
Things appeared new and the life went strange.
Learned to know why everything should be defined.
Started to know what were others and which was mine.
‘Wh’ factor became very important in life.
Making an excuse become walk on edge of knife.
That’s the way this life takes turns.
Something we give up for something we earn.
Don’t worry what went wrong to friend of yours.
This poem is not gossip and based on true rumours.
One thing is true love is eternal and divine.
Wish this river will flow from yours to mine.